Masik Shivratri के ये 5 उपाय चमका सकते हैं किस्मत, इन्हें रात में करें
Source:
मासिक शिवरात्रि की रात शिवलिंग का अभिषेक गाय के दूध से करें। ऐसा करते समय शिवजी के मंत्रों का जाप भी करें। इससे जल्दी ही आपकी किस्मत आपका साथ देने लगेगी।
Source:
मासिक शिवरात्रि की रात अपने आस-पास स्थित किसी शिव मंदिर में गाय के शुद्ध घी का दीपक जलाएं। इससे आपकी हर परेशानी दूर हो सकती है। ये उपाय शिवपुराण में भी बताया गया है।
Source:
शिवपुराण के अनुसार जो लोग धन की इच्छा रखते हैं, उन्हें महादेव को चावल अर्पित करना चाहिए। ये उपाय मासिक शिवरात्रि की रात को किया जाए तो और भी शुभ फल देता है।
Source:
मासिक शिवरात्रि की रात स्नान आदि करने के बाद रुद्राक्ष की माला से भगवान शिव के मंत्रों का जाप करें। महादेव का सबसे आसान मंत्र है- ऊं नम: शिवाय। कम से कम 5 माला जाप करें।
Source:
मासिक शिवरात्रि की रात विधि-विधान से शिव चालीसा का पाठ करना चाहिए। इसके लिए किसी योग्य विद्वान से भी सलाह लें। इस उपाय से भी महादेव बहुत जल्दी प्रसन्न हो जाते हैं।
Source:
Thanks For Reading!
सुपरचार्ज्ड मॉर्निंग: सेहतमंद रहने के लिए आजमाएं ये 6 पेय
Find Out More
Find Out More
Opening
/webstories/knowledge/सुपरचार्ज्ड-मॉर्निंग--सेहतमंद-रहने-के-लिए-आजमाएं-ये-6-पेय/5870